कल से एपओएमसी की बैठक शुरू होने वाली है और इससे पहले पूरा कमोडिटी मार्केट नर्वस जोन में है। सोने और चांदी की चाल सुस्त पड़ गई है। दरअसल डॉलर इंडेक्स 19 महीने के ऊपरी स्तर के पास है। वहीं घरेलू बाजार में मजबूत रुपये से भी दबाव है।
इस बीच कच्चे तेल की शुरूआती बढ़त खत्म हो गई है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। ब्रेंट 60 डॉलर को होल्ड कर रहा है। वही नैचुरल गैस का दाम 1 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। बेस मेटल में भी दबाव है और घरेलू बाजार में सभी मेटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एग्री की बात करें तो रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में खाने के तेल फिसल गए हैं। सोया और पाम तेल में गिरावट का रुख है। इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेथाई आंध्र प्रदेश की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके आने के 24 घंटे पहले से ही तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय तमिलनाडु और ओडिशा के तटीय इलाकों में हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आज दोपहर फेथाई तूफान आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम और काकीनाडा से टकरा सकता है। उसके बाद ये अपनी दिशा बदलेगा और ओडिशा और बंगाल की तरफ रुख कर लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के दौरान 100-120 किलो मीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
निकेल एमसीएक्स ( दिसंबर वायदा): खरीदें - 785, स्टॉपलॉस - 777, लक्ष्य - 795
कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3650, स्टॉपलॉस - 3610, लक्ष्य - 3710
FOR MORE INFORMATION LIKE STOCK CASH TIPS, STOCK TRADING TIPS, IDEAL STOCK INTRADAY TIPS,BULLION TIPS
https://www.idealstock.in/
FOR MORE INFORMATION LIKE STOCK CASH TIPS, STOCK TRADING TIPS, IDEAL STOCK INTRADAY TIPS,BULLION TIPS
https://www.idealstock.in/